सरई
25 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार।

सिंगरौली। जिले के सरई थाना प्रभारी ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी को शराब के साथ पकड़ा।
सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि झारा निवासी रामाधार नामक व्यक्ति अवैध शराब का कारोबार कर रहा है जिसपर थाना प्रभारी ने मुखबिर के बताये हुए स्थान पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सरई पुलिस को आरोपी के पास से 25 लीटर अवैध महुआ शराब सहित 150 किलोग्राम लाहन बरामद हुआ।
सरई पुलिस ने आरोपी रामाधार जायसवाल पिता रामगुलान जायसवाल उम्र 50 वर्ष निवासी झारा सरई के विरुद्ध अबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया।