Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

शिकार के लिए बिछाए गए जाल में सुरक्षाकर्मी की गई जान, तीन गिरफ्तार

सिंगरौली में रविवार को मोबाईल फोन से बरगवां पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत क्षेत्र पतेरी के लरवा गांव में बाँध के ऊपर पहाड़ी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम पहुंच देहाती मर्ग इन्टीमेशन कायम कर पतेरी के मृतक राम प्रकाश केवट पिता लक्षिमन केवट (38) की मौत होने तथा एक पालतु कुत्ता व जंगली वन्य प्राणी सियार की मौत के संबंध में संवेदनशीलता पूर्वक मर्ग जाँच पर घटना स्थल से जी.आई. तार जप्त कर मर्ग क. 06/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर साक्षियों के कथन एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर तत्काल अपराध क. 57 / 2023 धारा 304,201,34 भा.द.वि. 135 विद्युत अधिनियम कायम कर जाँच में जुट गई।

पुलिस ने 06 घंटे के भीतर तीनों संदेहियो (1) मनोज कुमार सिंह गोड़ पिता गोलर सिंह गोड़ उम्र 22 वर्ष, (2) रामलखन उर्फ अन्नू केवट पिता परसोत्तम केवट उम्र 38 वर्ष निवासी पतेरी (3) अमरेश कुमार सिंह गोड़ पिता दशाराम सिंह गोड़ उम्र 25 वर्ष निवासी अजगुढ को हिरासत मे लेकर बारिकी से पूछताछ की गई। तो उन्होने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि दिनांक घटना को मृतक घटना स्थल लरवा डेम में मछलियों की सुरक्षा हेतु रात्रि में प्रतिदिन की तरह मौजूद था। जिसके साथ आरोपीगण भी वही डेम पर खाना पीना बनाकर खाये थे।

आरोपियों ने रात्रि में जंगली सुअर के शिकार हेतु डेम के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट के विद्युत लाईन से कटिया जी.आई. वायर फसाकर डेम तरफ फैलाये थे। जिसमें रात्रि करीब 03.30 बजे मृतक पेशाब करने गया और फस गया तब डर के मारे आरोपीगण मृतक को घटना स्थल पर ही छोड़कर जी.आई. वायर समेटते हुए भाग गये थें। घटना की जानकारी सुबह गाँव वालो के देखने पर हुई है। उक्त आरोपियों के मेमोरण्डम के अनुसार घटना में प्रयोग किया गया जी.आई. तार एवं पी.व्ही.सी. का तार बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे विशेष न्यायालय देवसर पेश किया गया, जहाँ से आरोपियो को दिनांक 08.02.2023 तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल पचौर भेजा गया।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV