उर्जांचल की ख़बरेंदेवसर
सरई : आकाशीय बिजली ने 32 वर्षीय महिला की ले ली जान।

सरई(धर्मेंद्र शाह)। सिंगरौली सरई खाखीपार निवासी मृतका जयमन पति इंद्रभान सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष जिसकी आज लगभग 6:00 से 7:00 के बीच मृतका महिला महुआ बिन रही थी उसी समय प्रकृति का कहर महिला पर टूट पड़ा, आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही महिला की मौत हो गई ।
वही प्रकृति का दूसरा कहर सरई थाना अंतर्गत ग्राम ओवरी में देखने को मिला जहां लगभग 6:00 बजे मां बेटी महुआ का फूल बिनने के लिए जंगल जा रहे थी उनके ऊपर भी आकाशीय बिजली गिरी फिलहाल उनकी जान को खतरा नहीं है उन्हें 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय बैढन भेजा गया है।
