खुटार
खुटार पुलिस ने गांजे के साथ एक तस्कर को पकड़ा।

सिंगरौली। खुटार चौकी प्रभारी ने मादक प्रदार्थ गांजा के कारोबारियो पर कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा।खुटार चौकी प्रभारी नीरज सिंह चौहान को मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर अवैध गांजा की तस्करी करने करकोसा बगिया की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घेराबन्दी करके आरोपी रामपदारथ वैश्य पिता जय प्रसाद वैश्य उम्र 25 वर्ष निवासी सिद्दी पिपरा को 20 हजार कीमती 1250 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ गांजे के साथ धर दबोचा।खुटार पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया।
