Singrauli News: नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के उपस्थिति में विकास कार्यो सहित जन कल्याणकारी योजनाओं, राजस्व वशूली, आयुष्मान कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा विधायक एवं कलेक्टर का स्वागत करते हुयें निगम द्वारा संचिलित निर्माण कार्यो सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विंदुवार अवगत कराया गया। तत्पश्चात विधायक सिंगरौली ने निर्देश दियें कि जिन स्थलो पर सड़क का निर्माण नही हुआ वहा पर सिवरेज तथा पेयजल की पाईप लाईन डालने के पश्चात ही सड़क का निर्माण कार्य कराया जायें। विधायक ने कहा कि प्रायःकुछ स्थलो में यह देखने को मिला है कि टंकी भरने के पश्चात भी पानी की सप्लाई चालू रहती है।
पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए पहल
जिससे पेयजल की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि पेयजल की बर्बादी रोकने के लिए आवश्यक पहल किया जायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य का प्रक्कलन बोर्ड भी लगाना सुनिश्चित करें। तथा कायाकल्प अभियान 2.0 अभियान के अंतर्गत ऐसे प्रकलन तैयार कराये ताकि सड़क आधी अधूरी न बने सड़क का पूरा निर्माण सुनिश्चित हो सके।
वही कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि राजस्व वशूली लक्ष्य के अनुसार करे। तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनो घटको का कार्य लक्ष्य के अनुसार समय पर कराया जाये। साथ ही जो भी निर्माण कार्य कराया जाना है उनक निर्माण निर्धारित समयानुसार गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये। कलेक्टर पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि के लंबित आवेदनों का बैंको के साथ समन्वय बनाकार लंबित प्रकरणो का निराकरण कराकर हितग्राहियों को लाभान्वित कराये।
70 से अधिक उम्र के बुजुर्गो का डोर टू डोर सम्पर्क कर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड
उन्होनें ने निर्देश दिये कि कैम्प आयोजित कर आम जन मानस के बीच शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रचार करायें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के प्रगति की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिये कि डोर टू डोर सम्पर्क कर 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो एवं पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। साथ कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया गया कि नगरीय क्षेत्र में अवैध कालोनियों का निर्माण करने वाले कोलेनाईजरो को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
साथ ही यदि अवैध कालोनियों में विद्युत, नल कनेक्शन आदि देने वाले भी दोषी माने जायेगे। बैठक के पश्चात संविधान दिवस के अवसर पर भारत का संविधान उद्देशिका कासामूहिक वाचन वाचन किया गया।
कलेक्टर ने स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया गया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के सभी पैरामीटरों में कार्य कर निगम की रैकिंग अच्छी लायें। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेंय, एस.एन द्विवेदी, अमिताभ यादव सहित उपयंत्री उपस्थित रहे।