Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Singrauli News: जिला कलेक्टर ने किया कृषि समृद्धि सेंटर का निरीक्षण, जिले में पर्याप्त मात्रा में उपलंब्ध है यूरिया एवं डीएपी खाद- कलेक्टर

Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा औचक रूप से मार्कफेड द्वारा संचालित डबल लॉक केंद्र बैढ़न निरीक्षण कर उर्वरक वितरण की व्यवस्था एवं उपलंब्धता के संबंध में किसानों से की चर्चा की गई । कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में डी.ए.पी. एवं यूरिया के पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने किसानो को अवगत कराया कि जिले में 1663 टन डी.ए.पी. एवं यूरिया 2844 टन यूरिया विभिन्न मार्कफेड के गोदामों एवं समितियों में उपलंब्ध है।

कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय को निर्देश दिए कि यदि किसान अधिक संख्या में उर्वरक प्राप्त करने गोदामों पर पहुँचते तो आवश्यकता अनुसार उर्वरक वितरण काउन्टर की सख्या बड़ाये। कलेक्टर ने किसानो से नैनो यूरिया के प्रयोग एवं फसलों की बुआई के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की तथा एन.पी.के. , यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की की उपलंब्धता हेतु कलेक्टर ने किसानो को अश्वस्त किया आप लोगो को उर्वरक एवं बीज कमी नही आने दी जायेगी। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक मनोज सिंह, डॉ. लवकुश सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV