Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Singrauli News : अवैध रेत लोड हाईवे को जियावन पुलिस ने किया जप्त!

सिंगरौली में अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशानिर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में जियावन थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में अवैध रेत से लोड हाईवे को पुलिस द्वारा गठीत टीम ने जप्त कर कानूनी कार्रवाई की है।

Also Read – जियावन पुलिस की कार्यवाही से अवैध खनन माफियों में मचा हडकंप !

जियावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड कार्यवाही करते हुए कोहराखोह गांव के तिराहा के पास में सफेद नीले रंग का हाईवा क्र. MP66H0771 का चालक रेत लोड करके मजौना महान नदी तरफ से ले जा रहा था। जिसे मौके से रोका गया तो चालक व्दारा रेता के सम्बंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। हाईवा चालक द्वारा अवैध रूप से रेत का बिक्री के लिए परिवहन करने पर मौके से जप्त कर हाईवा को सुरक्षित थाना परिसर खड़ा कराया गया तथा अपराध क्रमांक 654 /2022 धारा 379, ताहि.4/21 खनिज एक्ट का प्रकरण पंजीयन कर विवेचना में लिया गया है।

Also Read – Big Action : सिंगरौली के जंगल में गंजा की कर रहा था खेती, जियावन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Also Read – Big Action : जियावन पुलिस ने अवैध गिट्टी व रेत का परिवहन कर रहे ट्रैक्टर हाईवा को किया जप्त

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV