Singrauli News: कोतवाली पुलिस ने इंदौर जिले से लापता हुई नाबालिग लड़की का पता लगाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर इंदौर के देपालपुर से लापता नाबालिग लड़की को ढूंढकर वैधानिक कारवाई करने के बाद में उसके पिता को सौंप दिया गया। सिंगरौली से सीधी पढ़ने गयी छात्रा
यह है पूरा मामला
दिनांक 25.11.2022 को थाना कोटियाली निवासी सिंगरौली के एक परिजनो ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग पुत्री जो सीधी में पढ़ने आई थी, गायब है। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया और उनके निर्देश पर उपनिरीक्षक बी बी तिवारी को मामले की जांच कर उक्त नाबालिक का पता पता लगाने का निर्देश दिया गया।
मामले की जांच के दौरान जांच अधिकारी को साइबर सेल से जानकारी मिली कि युवती इंदौर के पास देपालपुर में है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल इंदौर के लिए रवाना हो गई और लापता बच्ची को कानूनी कार्रवाई कर थाने के सुपुर्द कर दिया गया।