Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

सिंगरौली जिले के चितरंगी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बहनों ने बांधी राखी

Singrauli News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के अवसर पर सिंगरौली जिले के चितरंगी में लाड़ली बहनों के लिए आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बहनों के सशक्तिकरण के लिए सरकार कृत-संकल्पित है। प्रदेश की बहनों से जो अपार स्नेह मिला है उसके लिए सदा आभारी रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सावन का महिना त्यौहारों की सौगात लेकर आता है जिसमें रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों का सबसे बड़ा त्यौहार है।

बहनों के त्यौहार में खुशियों का रंग भरने के लिए 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपये के अतिरिक्त 250 रूपये भेजे जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया। रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव के अवसर पर चितरंगी में आयोजित लाड़ली बहनों के लिए आभार सह- उपहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में सकरिया में रूद्राक्ष का पौधा लगाया।

हिन्दी न्यूज

हिन्दी न्यूज

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV