विंध्यनगर
NTPC द्वारा निर्मित महीनो से जाम नाली की नगर निगम ने कर दी सफाई।

विंध्यनगर।। मटवई गेट के सामने से बलिया नाला तक NTPC के द्वारा निर्माण किया गया था। आज उस नाली की सफाई नगर निगम सिंगरौली के द्वारा किया गया। जानकारों ने बताया की नाली का निर्माण एनटीपीसी द्वारा था और नाली की सफाई का कार्य NTPC के द्वारा कराया जाना था,लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसलिए आज नगर निगम के माध्यम से इस नाली का साफ सफाई हो रहा है।
काफी दिनों से नाली की साफ सफाई न होने से बजबजा रहा था। रहवसियों को भी बहुत परेशानी हो रहा था। तमाम दिक्कत को देखते हुए समाजसेवी अंजनी चौबे, राकेश साहू के प्रयास से नगर निगम के द्वारा साफ सफाई का कार्य सम्पन्न हुआ। जिसकी क्षेत्र वासी खूब प्रशंसा कर रहें हैं।
सफाई पर्यवेक्षक छोटू एवं सफाई स्पेक्टर जितेंद्र सिंह के उपस्थिति में यह नाली की सफाई कराई गई।
देखिए वीडियो