सासन चौकी प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा कर, चोर को किया गिरफ्तार।

बैढ़न कार्यालय।। सासन चौकी अंतर्गत चोरी के एक मामले को चौकी प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 24 घंटे के अंदर खुलासा कर चोर को समान सहित गिरफ्तार करने में कामयाब रही।
क्या है मामला
दिनांक 4.8.20 को रिलायंस पावर प्लांट के गार्ड ने आकर रिपोर्ट लिखवाई की रात में किसी अज्ञात चोर ने स्विचयार्ड के पास से 2 जगहों में कॉपर वायर कुल लंबाई 74 फीट कीमती करीबन ₹16000 की काटकर चुरा कर ले गया है सूचना पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर,पुलिस अधीक्षक के निर्देश निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक थाना प्रभारी बैढ़न अरुण पांडे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी द्वारा स्वयं मामले कि विवेचना शुरू की गई।
आज दिनांक 5 .8. 2020 को सिद्धि कला के पास ठाढ़पाथर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ का एक व्यक्ति संदेही हालत में मिलने पर पूछताछ की गई तो उसने बीती रात प्लांट से तार चुराने की घटना को भूल की और गोबहिया नाला के पास झाड़ियों में तार को छुपा कर रखना बताया। तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गए मशरूका को जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक भीपेंद्र पाठक सहायक उप निरीक्षक उग्र भान वर्मा आरक्षक हेमराज पटेल आरक्षक नीरज सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।
