हितग्राहियो को मिलने वाली सामंग्री गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिये – कलेक्टर

बैढ़न कार्यालय।। सर्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियो को मिलने वाली सामंग्री गुणवत्ता पूर्ण होनी चाहिये। यह निर्देश कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने सर्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े विभागो के अधिकारियो को दिये। उन्होने विभागीय अधिकारियो को भी निरीक्षण के दौरान खाद्यान सामंग्री गुणत्ता का अवलोकन समय समय पर किये जाने का निर्देश दिये।उन्होने कहा कि गुणवत्ता विहीन खाद्यान सामंग्री वितरित करने की शिकायत मिलने पर संबंधितो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेग।
उन्होने कहा कि वेयर हाउस से सामंग्री का उठाव करते समय गुणवत्ता को परखने के बाद ही खाद्यान सामंग्री को आगे उचित मूल्य की दुकानो तक भेजा जाये। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये कि समय समय पर वेयर हाउस का निरीक्षण करे।पूरी जिम्मेदारी एवं इमानदारी से अपने दायित्वो का निर्वहन करते हुये मध्यप्रदेश शासन के मंशनुसार आम हितग्राहियो को सही समय पर सही सामंग्री उपलंब्ध कराये।
