
बैढ़न(सिंगरौली)।। बैढन अंबेडकर चौक के पास नगर निगम का गुणवत्ता पूर्ण बने प्लाजा का छत आज ताश के पत्तों की तरह भर भरा कर गिर गया, मौजूद लोग किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हुए। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां आये दिन छोटे-छोटे छत के टुकड़े गिरते रहते है,गनीमत यह रहा है किसी को कोई चोट नही लगी क्योकि इसी गली से लोग आते-जाते है।
