
बैढ़न कार्यालय
सिंगरौली।। बीते दिन कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने ट्रामा सेटर मे पहुचकर वहा की व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया। कलेक्टर ने साफ सफाई व्यवस्था सही नही पाये जाने पर उपस्थित CMHO को निर्देश दिये कि साफ सफाई व्यवस्था सही ढंग से निर्धारित समय पर तीनो समय कराई जाये। सफाई व्यवस्था मे लापरवाही न बरती जाये।
उन्होने कहा कि ट्रामा सेटर मे स्वास्थ्य उपचार के लिए जो भी व्यक्ति आते है उन्हे मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे। सोसल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये मरीजो को पर्ची उपलंब्ध कराये। डाक्टर निर्धारित समय पर अपने कंक्षो मे उपस्थित रहे। कलेक्टर ने गायनिकी वार्ड मे विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिये।
कलेक्टर के द्वारा ट्रामा सेटर मे चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया गया।उन्होने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के साथ साथ आईसीयू कंक्ष का निर्माण कर रहे संबिदाकार को निर्देश दिये कि तीन दिन के अंदर आईसीयू कंक्ष का निर्माण पूर्ण करे। आईसीयू कंक्ष से संबंधित सभी उपकरणो का सेटअप भी तीन दिन के अंदर कराया जाना सुनिश्चित करे। ताकि अगले माह से आईसीयू का लाभ मरीजो को मिल सके। इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये।
