बैढ़न
सिंगरौली : कोतवाल एंव उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरस्कृत।

ओम प्रकाश शाह,सिंगरौली।। कोतवाली बैढन के कोतवाल ने प्रदेश में प्रथम स्थान लाकर जिले के पुलिस विभाग का रौशन किया जिसपर जिले के पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल एंव उनकी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।
कोतवाली पुलिस को इन प्रकरणों में मिली सफलता
- अपराध विवरण में 100 में 100 अंक
- गिरफ्तारी मामले में 100 में 100
- जब्ती पत्रक के मामले में 100 में 100 अंक
- अज्ञात मृतक के फोटो अपलोडिंग मामले में 100 में 100 अंक
- अक्षांश देशांतर में 100 में 100 अंक
- एफ आई आर में एमएलसी मामले में 100 में 100
- समंस वारंट में 100 में 100 अंक
- गुम इंसान के दस्तयाबी मामले में 100 में 72 अंक प्राप्त किया है।
कोतवाल एंव उनकी टीम को पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरस्कृत
प्रदेश के लगभग 1000 से अधिक थानों में थाना बैढन को सीसीटीएनएस कार्यवाही में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो सिंगरौली जिला पुलिस के लिए गौरव का विषय है। जिला सिंगरौली पुलिस सीसीटीएनएस एवं सीएम हेल्पलाइन में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। थाना कोतवाली बैढन के पूरे स्टाफ को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
वीरेंद्र कुमार सिंह
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली
