गहिलराधान खरीदी केंद्रों का सिंगरौली कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सिंगरौली।।जिले मे बनाये गये धान उपार्जन केंद्रों का कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रो गहिलरा एव खुटार पहुचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कलेक्टर द्वारा उपार्जन केंद्रों में बारदानो की उपलब्धता ,तौल व्यवस्था, परिवहन एवं कृषकों को भुगतान की वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई। एवं निर्देश दिये गये कि उपार्जन केन्द्रो मे बारदानो की पर्याप्त उपलंब्धता रहे तौल प्रक्रिया पारदर्शी रहे। साथ उपार्जित धान के परिवहन गति तत्काल बड़ाई जाये किसानो के धान का उपार्जन करने के पश्चात तय समय सीमा मे उनके खाते मे राशि का भुगतान किया जाये।
कलेक्टर द्वारा निरीक्षण के दौरान किसानो से चर्चा कर व्यवस्थाओं के सम्बंध में पूछताछ की गयी एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में सम्बधित समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए गए। उन्होने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों की अनुपलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने समस्त किसानो से अपील की है कि अपनी उपज के विक्रय के दौरान कोरोना से बचाव हेतु समस्त सुरक्षात्मक उपायों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
