आपका एक भी आवेदन व्यर्थ नहीं जाएगा, सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।-विधायक रामलल्लू वैश्य

समीम बेग
गोभा।। जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत क्षेत्र गोभा में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें कि सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य और एसडीम व सीईओ समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। भारी संख्या में गोभा वासी भी उपस्थित रहे।
जन समस्या निवारण शिविर में विधायक रामलल्लू वैश्य ने कुछ लोगों को ऋण पुस्तिका वितरण किए। लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरण किये गये। इस शिविर में गोभा पंचायत के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।बताया जा रहा है कि वहां के स्थानीय लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं जैसे बिजली देने और मोबाइल नेटवर्क लगवाने,और हैंडपंप लगवाने एवं समग्र आईडी बनवाने, सुधार करवाने व विद्यालयों का मान्यता प्राप्त करवाने एवं जमीनी संबंधित सैकड़ों आवेदन शिविर में प्राप्त हुए। विधायक रामलल्लू व एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया की,आपका एक भी आवेदन व्यर्थ नहीं जाएगा, सभी आवेदनों पर जल्द कार्यवाही कर निराकरण किया जाएगा।

हम आपके साथ हैं बिजली-पानी मोबाइल नेटवर्क या किसी भी योजना से अब वंचित नहीं रहना पड़ेगा हमारा पूरा प्रयास जारी रहेगा। अब आपके गांव में पंचायत द्वारा रोजगार दिया जाएगा। कुछ ही दिनों में बिजली का कार्य भी होना प्रारंभ हो जाएगा। पानी के विकराल समस्या को देखकर उचित स्थान पर हैंडपंप भी खनन कराए जाएंगे।किसी भी योजना के तहत कोई भी कार्य अगर आधा-अधूरा बच गया है वो भी कार्य जल्द चालू कर पूर्ण किए जाएंगे।
रामलल्लू वैश्य,विधायक सिंगरौली 80