सिंगरौली

Singrauli Police : कोतवाली पुलिस ने 4 Bike Thief को गिरफ्तार कर 4 Motor cycle बरामद की।

सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हो रहे मोटर साइकल चोरी के मामले में पुलिस (Singrauli Police) ने 4 आरोपियों (Bike Thief) के साथ चोरी के 4 मंहगी बाइक बरामद करने में कामयाब हुई है। 

पुलिस (Singrauli Police) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फरियादी राजेश राय पिता चन्द्रमा राय उम्र 33 वर्ष निवासी शंकर मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म.प्र. द्वारा थाना वैढन में अपनी मोटर सायकल हीरो स्प्लेण्डर काले रंग की कं. एमपी 66 एमडी 9058 के गनियारी प्लाजा के पास से,

फरियादी कमलेश कुमार शाह पिता रामलाल शाह उम्र 27 वर्ष निवासी झलरी थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली म.प्र. द्वारा अपनी मोटर सायकल बजाज पल्सर कं. एमपी 66 एमजे 2846 के बस स्टैण्ड वैढन,

महेन्द्र प्रसाद शाह पिता गीताशरण शाह उम्र 25 वर्ष निवासी बेलवार थाना लंघाडोल जिला सिंगरौली म०प्र० द्वारा अपनी मोटर सायकल टीव्हीएस अपाचे कं. एमपी 66 एमएच 7021 के अम्बेडकर चौक वैढन से

तथा फरियादी छोटेलाल शाह पिता स्व. किशुन शाह उम्र 31 वर्ष निवासी गनियारी थाना वैढन द्वारा अपनी ग्रे कलर की होण्डा ड्रीम योगा मोटर सायकल कं. MP 66 MC 0133 के न्यायालय के सामने से चोरी हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

थाना वैढन में उपरोक्त सभी प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। और (Singrauli Police) अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर सायकल की तलाश शुरू  की गई।मामले में पुलिस ने चार (Bike Thief) आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई। और उनसे सभी चोरी किए गए मोटर साइकल बरामद किया।

पकड़े गये आरोपियों (Bike Thief) के नाम

  1. राजेन्द्र शाह पिता हरीलाल शाह उम्र 24 वर्ष निवासी कोयलखूथ थाना माड़ा
  2. राजेश कुमार शाह पिता मुन्नीलाल शाह उम्र 22 वर्ष निवासी रजमिलान थाना माडा
  3. ओमप्रकाश शाह पिता बैजनाथ शाह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जरहा थाना माड़ा
  4. सोनू कुमार शाह पिता स्व. देवीशरण शाह उम्र 22 वर्ष निवासी कोटिया थाना माडा

इन धाराओं मे मामला हुआ पंजीकृत

  • 477 / 22 धारा 379 भादवि
  • 479 / 22 धारा 379 भादवि
  • 480 / 22 धारा 379 भादवि
  • 481/22 धारा 379 भादवि

बरामद हुआ ।

  1. 1 नग मोटर सायकल Hero Splendor कीमती लगभग 59,000/- Rs
  2. 1 नग मोटर सायकल Bajaj Pulsar कीमती लगभग 95,000/- Rs
  3. 1 नग मोटर सायकल TVS Apache कीमती लगभग 1,50,000/- Rs
  4. 1 नग मोटर सायकल Honda Dream Yuga कीमती लगभग 63,000/- Rs

Google News

Related Articles

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!