सिंगरौली

सिंगरौली पुलिस ने अवैध रेत से लिप्त 01 ट्रैक्टर और वाहन चेकिंग के दौरान 01ट्रक को जप्त किया।

सिंगरौली पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते 01 ट्रैक्टर और वाहन चेकिंग में कोल परिवहन 01ट्रक को भी जप्त किया है। आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में खुटार चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय की गठित टीम ने पिपराझांपी सुखरानाला में रेड कार्यवाही करते हुए अवैध रेत परिवहन कर रहे 01 पावर ट्रेक कंपनी के नीले रंग ट्रैक्टर को मौके से जप्त कर लिया।

Also Read : “MP गजब है।”, इंदौर में पलक झपकते ही सूखी जमीन पर ‘रेडीमेड हरी घास’ तैयार हो गई ! देखिए वीडियो।

खुटार पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, तभी वाहन चालक के इस कृत्य को देख अप०क्र० 04/23 धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाए जाने से मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक UP64-BT3667 के चालक द्वारा नियम विरुद्ध कोयला परिवहन करते पाए जाने पर वाहन जप्ति की कार्यवाही की गयी।

Also Read : “इंदौर एक शहर नहीं बल्कि एक दौर है” PM Modi – देखिये विडिओ 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button