
सिंगरौली न्यूज : सिंगरौली सरई इलाके के उखरा टोला के नाला में तैरता हुआ शव दिखने के बाद इलाके में सनसनी मच गया।ज्ंकरि मिलते मौके पर पहुंची सरई पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पहचान विनोद रावत पिता लालजी रावत उम्र 25 वर्ष उखरा टोला, सरई, सिंगरौली का निवासी है। सरई बाज़ार में पल्लेदारी करता था। बीते सोमवार को मृतक सरई बाजार आया था। काम करके शाम को दारू पी कर निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। शुबह उसकी लाश ढोरिया नाला में उसका शव देखा गया।प्रथम दृष्ट्या यह पानी में डूब कर हुई लग रहा है। लेकिन मौत का कारण जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करावाया और विसरा जांच के लिए भोपाल भेज जाएगा। मौत कैसे हुई इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।