Smartphone Tips तमाम स्मार्टफोन कंपनियां आए दिन नए नए फीचर्स और पावरफुल प्रोसेसर से लैस हाई स्पीड स्मार्टफोन के मॉडल बाजार में लेकर आ रही हैं। पर जैसे-जैसे हमारा फोन पुराना होता है, उसकी परफॉर्मेंस धीमी होती जाती है।
कई तरह के ऐप्स, गेम्स और डाटा के वजह से हमारे फोन की स्पीड पर असर पड़ता है। आज हम आपको 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने पुराने फोन को नए जैसी स्पीड दे सकते हैं।आसान भाषा में समझिए कैसे बदलवाए आधार कार्ड का फोटो।
1. इंटरनल स्टोरेज करें खाली
सबसे पहले आप अपने फोन की इंटरनल स्टोरेज को खाली करें। स्टोरेज फुल हो जाने की वजह से भी फोन की स्पीड धीमी हो जाती है। इसके लिए आप गूगल के फाइल ऐप की मदद ले सकते हैं। इस ऍप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह फालतू मीडिया फाइल्स को डिलीट करने में आपकी मदद करता है।
2. अनयूज़्ड एप्स को करें uninstall
हमारे फोन में ऐसे बहुत से ऐप्स मौजूद होते हैं, जिनका हम शायद ही कभी इस्तेमाल करते हैं। इन एप्स को अपने फोन से uninstall कर दें। साथ ही ज्यादा मेमोरी कंज्यूम करने वाले और बैकग्राउंड में चलने वाले एप्स को यूज़ करने से बचें।
3. Restart करें फोन
कभी-कभी कम RAM वाले फोन को रीस्टार्ट करने से भी एप्स रिसेट हो जाते हैं। और RAM फ्री हो जाती है। 8GB व 12GB रैम वाले स्मार्टफोन पर यह उपाय कारगर नहीं है।
4.छोटे साइज के App का करें इस्तेमाल
एप्प का साइज बड़ा होने के कारण भी फोन की स्पीड धीमी होने लगती है। आप अपने फोन में लाइट वर्जन वाले एप्स का इस्तेमाल करें। इससे आपके फोन की काफी स्टोरेज बच जाएगी। facebook, twitter और Instagram जैसे एप्स के लाइट वर्जन भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
5.फैक्ट्री Reset करें
ऊपर बताए हुए तरीकों से अगर आपके फोन की स्पीड में कोई फर्क नहीं पड़ता, तब आपके पास यही एक तरीका बचता है। अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करें। इससे आपका फोन पूरी तरह नए जैसा हो जाएगा। इसमें केवल वही ऐप और सेटिंग रह जाएंगे, जो फोन खरीदते समय दिए गए थे। अपने फोन को रिसेट करने से पहले फोटोज़ वीडियोज़ और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप जरूर रख लें। क्योंकि इससे आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।
7th Pay Commission:1.25 लाख मिलेगा प्रति माह पेंशन,जानिए कैसे ?
Tech की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए