Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

पाना है रॉयल और गॉर्जियस लुक तो जरुर ट्राई करें ये आकर्षक South Indian Saree

South Indian Saree :  साड़ी भारतीय परिधान की शान है। यह एक ऐसी ड्रेस है जो आपको कूल, क्लासी और गॉर्जियस लुक देने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। ऐसे में अगर हम साउथ इंडियन साड़ियों की बात करें तो इन साड़ियों का कोई मुकाबला नहीं है। चाहे वह केरल की साड़ियाँ हों या तमिलनाडु या आंध्र प्रदेश की, दक्षिण भारत की कई साड़ियाँ दुनिया भर में बहुत प्रसिद्ध हो रही हैं। साउथ इंडियन साड़ियों का फैब्रिक तो अच्छा होता ही है, इनके रंग भी बेहद प्यारे और चमकीले होते हैं।

अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं या किसी फंक्शन में खास दिखने के लिए साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो आपको साउथ इंडियन साड़ी जरूर ट्राई करनी चाहिए। आज हम आपको साउथ इंडियन साड़ियों के बारे में बताएंगे, जो हर भारतीय महिला के वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। इस तरह की साड़ियां आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं और क्लासी और स्टनिंग दिख सकती हैं।

Indian Wedding Traditional Half Saree

 पाना है रॉयल और गॉर्जियस लुक तो जरुर ट्राई करें ये आकर्षक South Indian Saree

अगर आप साउथ इंडियन लुक पाना चाहती हैं तो ऐसी साड़ियों को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं। यह हाफ एंड हाफ साड़ी है जो लहंगा पैटर्न में आती है। इसका लुक बेहद शानदार है. आप इसे सोने के आभूषणों से सजाकर आकर्षक लुक पा सकती हैं।

South Indian Silk Woven Zari Saree

 पाना है रॉयल और गॉर्जियस लुक तो जरुर ट्राई करें ये आकर्षक South Indian Saree

सिल्क ज़री वर्क साड़ियों का कपड़ा पूरी दुनिया में मशहूर है। ये साड़ियाँ दिखने में भारी लगती हैं लेकिन असल में बहुत हल्की होती हैं। हल्के रंग और चौड़े बॉर्डर इस साड़ी की पहचान हैं। कर्नाटक में दुल्हनें अक्सर शादियों में यह साड़ी पहनती हैं।

Red Kanjivaram Silk Saree With Pure Zari Weaving

 पाना है रॉयल और गॉर्जियस लुक तो जरुर ट्राई करें ये आकर्षक South Indian Saree

कांचीपुरम सिल्क साड़ी को कौन नहीं जानता? ये साड़ियाँ तमिलनाडु की संस्कृति को दर्शाती हैं। अगर आप इसे किसी शादी या पारिवारिक समारोह में पहनेंगी तो यकीन मानिए सबकी नजरें आप पर ही रहेंगी।

Yellow & Green Saree

 पाना है रॉयल और गॉर्जियस लुक तो जरुर ट्राई करें ये आकर्षक South Indian Saree

ये खूबसूरत पीले रंग की बॉर्डर वर्क वाली पारंपरिक साड़ी किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। इसे आप किसी भी खास मौके पर पहन सकती हैं। यह खूबसूरत और एलिगेंट लुक देता है। अगर आप किसी शादी के फंक्शन या फेस्टिवल में खास दिखना चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।

Avatar

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV