हिन्दी न्यूज

AIIMS के डॉ ने पेश की इंसानियत की मिसाल !

COVID19 के ख़िलाफ़ फ्रंटफुट पर खड़े होकर वो अपने मरीज़ों की ज़िंदगी बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली एम्स के सर्जरी विभाग में तैनात डॉक्टर मोहम्मद फ़वाज़ ने एक नई मिसाल पेश की है।ड्यूटी के दौरान उनके पास एक मरीज़ गंभीर हालात में आया, तो उन्होंने उसे अपना ख़ून दान किया। उसके बाद सर्जरी के लिए गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 21 जुलाई को एम्स में मरीज़ को भर्ती कराया गया था। वह बाएं पैर में संक्रमण के कारण सेप्टिक शॉक से पीड़ित था। उसकी हालत नाजुक थी। उसे बचाने के लिए तत्काल खून चढ़ाने की जरूरत थी।  ऐसे में 24 साल के डॉक्टर फ़वाज़ आगे आए और उन्होंने उसे बचाने के लिए ब्लड डोनेट किया।

जानकारी के मुताबिक, मरीज़ की पत्नी रक्तदान के लिए फ़िट नहीं थी और ब्लड बैक से इंतज़ाम होने में देरी हो रही थी। ऐसे में डॉक्टर फ़वाज़ मरीज़ को बचाने के लिए आगे आना पड़ा. खून देने के बाद डॉक्टर मरीज़ को सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले गए।

निश्चित रूप से कोरोना संकट के इस दौर में जब लोगों का एक-दूसरे तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, तब डॉक्टर फ़वाज़ का अपने मरीज़ की जिंदगी के लिए किया गया यह प्रयास काबिले तारीफ़ है।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button