हिन्दी न्यूज

प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण क्या है,जानिए सबकुछ

हर आम आदमी का सपना होता है की उसके सर पर एक छत हो यानि छोटा सा ही मगर अपना घर हो।लेकिन मौजदा वक्त में मंहगाई और बेरोजगारी की बेबसी के कारण अपना घर होने का सपना का हक़ीक़त में बदलन दुर्लभ सा लगता है। गरीब के अपने घर का सपना साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का कब शुरू हुआ? 

इस योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को हुआ ।

योजना का क्या है उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है। इस के लिए सरकार 20 लाख घरो का निर्माण करवाएगी। यह योजना दो प्रकार से संचालित है ग्रामीण एवं नगरीय।आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना PRADHANMANTRI AAWAS YOJNA PMAY-G का लाभ लेना चाहते है तो यह लेख आपके लिए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि कितनी है?

PMAY मैदानी इलाकों के लिए एक लाख 20 हजार एवं पहाड़ी इलाकों के लिए एक लाख 30 हजार। स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 12 हजार रूपये टॉयलेट के निर्माण के लिए दिए जाते हैं।8 हजार रुपए मनरेगा से और 70 हजार का लोन बैंक से ले सकते है।अर्थात टोटल 2,20,000 रुपये मिलेंगे ।

क्या है PM आवास योजना नगरीय के लिए मापदंड 

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो एवं उनकी उम्र 21 से 55 साल के बीच हो।
  • इस योजना का लाभ केवल नये मकान के लिए दिया जाता है। ऐसा नहीं है, चाहे आप नया घर खरिदे / आप घर बनाने के लिये पैसे लें / बनने वाले घर में और कंस्ट्रक्शन के लिये इस योजना के अंर्तगत लाभ ले सकते हो ।।
  • योजना का उद्देश्य कच्ची बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार, मकान हीन मजदूरों, निम्न, मध्य आय वर्ग के लोगों को पक्का मकान मुहैया करवाना है।
  • PM आवास योजना के तहत अधिकतम 20 साल तक के लोन दिया जाता है। जिसमें 3 से 6.50% ब्याज की सब्सिडी दी जाती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्रता क्या है?

  • आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग ( EWS )- जिनकी वार्षिक आय 3 लाख से अधिक न हो ।
  • निम्न आय वर्ग ( LIG ) जिनकी वार्षिक आय 6 लाख एवं मध्यम आय वर्ग के परिवार की आय 12 लाख से अधिक न हो ।
  • महिलाये जो EWS और LIG categories से संबंधित हो।
  • विशेष कैटेगरी वाले जैसे sc/st/obc को प्राथमिकता दी गई है

कैसे करें PM आवास योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन कर सकते है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिए sccheme की official website पर विजिट कर सकते है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा उपलब्ध आवेदन पत्र भरकर सम्बंधित कार्यालय में जमा करवा सकते है । इस आवेदन पत्र का मूल्य 25 रुपये है ।

ऐसे करें PM aawas Yojana App से आवेदन 

  • आवास ऐप  के माध्यम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Aawas app को download करें।
  • Aawas App को install करें
  • अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजी गई OTP को वेरीफाई करें ।
  • पासवर्ड सेट करने के बाद पुनः लॉग इन करें ।
  • लॉग इन करने के बाद चाही गई सूचनाएं को सही एवं अनिवार्य रूप से भरें ।

जानिए Online form भरने का तरीका 

  • PMAY की आधिकारिक वेबसाइट http://pmaymis.gov.in को ओपन करें।
  • Citizen Assignment पर क्लिक करके वेबसाइट के होमपेज पर Benefits under other 3 components का विकल्प पर क्लिक करें। यदि आप झुग्गी बस्तियों में रहते है तो For Slum Dwellers के ऑप्शन का चयन करें।
  • अगले ऑप्शन के रुप में आधार संख्या दर्ज करने का आएगा जहां पर आप अपनी आधार संख्या दर्ज करने के बाद अपनी जानकारी भरे एवं वेरीफाई करें।
  • अगले स्टेप में Application page ओपन होगा जहां पर आवेदक के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, इमेल, वार्षिक आय, बैंक स्टेटमेंट और अन्य सभी आवश्यक जानकारी भरे ।
  • PMAY application को save करें – पूरी जानकारी भरने पर check box button पर क्लिक करें। कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आवेदन समिट हो जायेगा। फिर आप आवेदन पत्र का print out भी ले सकते है।

PM आवास के लोन लेने के लिए लगने वाला दस्तावेज़ 

  • एड्रेस प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक

सभी कागजात के फोटो कॉपी का स्व प्रमाणित होना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री आवास योजना PRADHANMANTRI AAWAS YOJNA PMAY-G के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय या पंचायत समिति कार्यालय से सम्पर्क कीजिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

PMAY-G

  • सबसे पहले OFFICIAL वेबसाइट पर जाएं 
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक कीजिए  
  • अपना राज्य सेलेक्ट कीजिए 
  • उसके बाद अपना जिला सेलेक्ट कीजिए 
  • फिर विकासखंड सेलेक्ट करें 
  • अब आपको अपने ग्राम पंचायत सेलेक्ट करना है 
  • जिस वर्ष का लिस्ट देखना है उसे चुने 
  • योजना का नाम  PRADHANMANTRI AAWAS YOJANA GRAMAIN चुनने के बाद SUBMIT करें 

समान्यतः पुछे जाने वाले प्रश्न 

PM आवास योजना ग्रामीण सूची कैसे देखे ?

ग्राम पंचायत जाकर या  https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx वेबसाइट पर

PMAY-G प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन सुविधा के लिए सीएससी CSC सेंटर पर जाये

PRADHANMANTRI AAWAS YOJNA ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी हैं?

pmayg.nic.in

PMAY का टोल फ्री HELPLINE NO. नंबर क्या हैं ?

1800-11-6446

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button