T20 World Cup 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 68 रन 3 विकेट के साथ विजेता बनकर फाइनल में पहुंच गई। आपको बता दें की भारत पहली बार 2007 में फाइनल विजेता बना था और यह दूसरी बार है जब भारत फाइनल में पहुंचा है। इस मैच के दौरान कई बार मैच रद्द होने का चांस बना लेकिन ऐसा नही हुआ।
An emphatic India cruised to beat England comprehensively to set up their #T20WorldCup final clash with South Africa 🙌
Extended Highlights from the second semi-final 📺#INDvENGhttps://t.co/3ryzB4BcuF
— ICC (@ICC) June 28, 2024
T20 World Cup 2024 के फाइनल से बाहर इंग्लैंड
यह मैच गुयाना के स्टेडियम में खेला गया, जहां इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। जिसके पहले पारी में भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के साथ 171 रन बनाये। और वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने रनों का पीछा करते हुए 16 ओवर 4 गेंदों में 103 रन पर आल आउट हो गई और वर्ल्ड कप के फाइनल से बाहर हो गई।