Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Suryakumar Yadav ने अविश्वसनीय कैच पर दिया चौंकाने वाला बयान

Suryakumar Yadav : ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का कैच लेकर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ दिया। जहां आखिरी ओवर में बाउंड्री वाली गेंद को लपक कर सूर्या ने मैच का रुख ही बदल दिया। जब टीम इंडिया जीत के लिए संघर्ष कर रही थी तब सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री के पास डेविड मिलर का अविश्वसनीय कैच लिया, जिसके बाद भारत के लिए जीत दर्ज करना बेहद आसान हो गया।

अविश्वसनीय कैच को लेकर Suryakumar Yadav का बड़ा बयान

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब वह यह कैच ले रहे थे तो कुछ सेकेंड के लिए स्तब्ध रह गए। यह भी कहा की रोहित भाई आमतौर पर कभी लॉन्ग-ऑन पर खड़े नहीं होते, लेकिन उस समय वह वहां थे। जब गेंद आ रही थी तो एक पल के लिए मैंने उसे देखा और उन्होंने मुझे। मैं दौड़ा और मेरा लक्ष्य गेंद को पकड़ना था, अगर रोहित पास होते तो मैं गेंद उन्ही की ओर फेंक देता, लेकिन वह पास नहीं थे। उन चार-पाँच सेकंड में क्या हुआ, मैं बता नहीं सकता। इसके लिए मुझे जितनी प्रतिक्रिया मिल रही है, लोग कॉल कर रहे हैं, मैसेज कर रहे हैं, मेरे फोन पर एक हजार से ज्यादा मैसेज हैं। ये कैच सोशल मीडिया पर वायरल है। मैं आभारी हूं कि मैं खेल के उन पांच सेकंड के लिए वहां था।

Suryakumar Yadav कैच को लेकर चल रहे विवाद पर तोड़ी चुप्पी

सूर्या के शानदार कैच ने विवाद खड़ा कर दिया, अफ्रीकी प्रशंसकों का दावा है कि कैच लेते समय उनका पैर सीमा रेखा को छू गया था। ऐसे में सूर्या ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा, जब मैंने गेंद को बाहर धकेला और कैच लिया, तो मुझे पता था कि मैंने रस्सी को नहीं छुआ है। मैं इस बात को लेकर सावधान था कि जब मैं गेंद को वापस पकड़ूं तो मेरा पैर रस्सी से न टकराए। मैं जानता था कि यह एक परफेक्ट कैच था। वहां आख़िरकार कुछ भी हो सकता था। यदि गेंद छह जाती तो समीकरण पांच गेंदों पर 10 रन का होता। फिर भी हम जीत सकते थे, लेकिन अंतर अलग होता।’

Rahul Dravid किस लिए रोहित शर्मा को देना चाहते थे धन्यवाद ?

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV