Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

T20 World Cup 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व विजेता टीम से की मुलाकात

T20 World Cup 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम ने आज यानी 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बारबाडोस से एयर इंडिया की एक फ्लाइट सुबह 6 बजे सभी खिलाड़ियों को नई दिल्ली लेकर आई। जहां भव्य स्वागत के बाद टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और बातचीत की। जिसका विडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी जहां खुली बस में विक्ट्री परेड आयोजित की जाएगी।

T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम से PM ने की मुलाकात

भारत ने 13 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी बार 2013 में जीती थी, यह पहली बार है जब भारत नरेंद्र मोदी के शासन कल में विश्व चैंपियन बना। टीम इंडिया सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचते ही लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंची। जहां कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपते हुए एक तस्वीरें में सामने आ रहे हैं। इसके बाद सभी खिलाड़ी प्रधानमंत्री के साथ बैठकर बातचीत करते हैं।

T20 World Cup 2024 के बाद इस पूर्व कैप्टन को बनाया गया टीम का न्यू कैप्टन

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV