T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 09 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। यह मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, तारौबा, त्रिनिदाद और टोबैगो स्टेडियम में खेला गया। जहां अफगानिस्तान ने 20 ओवर की अपनी पारी के 11 ओवर 5 गेंद ही खेल सकी। जिसमें 09 विकेट के साथ कड़ी मशक्कत से 56 रनों पर ही सिमट गई।
A dominant display with the ball puts South Africa through to the Men's #T20WorldCup Final for the very first time 👌
📝 #SAvAFG: https://t.co/iy7sMxLlqY pic.twitter.com/Ep8VzuVMiE
— ICC (@ICC) June 27, 2024
T20 World Cup 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका
वहीं इसके प्रतिद्वंदी टीम साउथ अफ्रीका ने जवाब में मात्र 8 ओवर 5 गेंदों में ही रन को चेस करते हुए 60 रन बना लिए। इस तरह से साउथ अफ्रीका ने मैच को 9 विकेट से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुचने वाली पहली टीम बन गई। और यह भी है की इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल क्वालीफाई की है।
India Home Season 2024-25 : ये टीमें भारत का करेंगी दौरा, शेड्यूल जारी