Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

IPL2024 के 10वें मैच में RCB की बेहद बुरी हार, KKR 7 विकेट से हुई विजयी

IPL2024 का आज 10वां मैच जयपुर के सवाईं मान स्टेडियम में हो रहा है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी की टीम बिना किसी बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। इस पारी में RCB ने दूसरे ओवर में 17 के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस के तौर पर पहला विकेट गंवा दिया।

RCB ने 20 ओवर में 183 रनों का दिया टारगेट

9वें ओवर की लास्ट गेंद पर 82 रन के साथ दूसरा विकेट और 15वें ओवर में 124 के स्कोर पर आरसीबी को तीसरा झटका लगा। RCB ने 17वें ओवर में 148 रन के साथ चौथा विकेट और 18वें ओवर में 151 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया। 19वें ओवर में पांच विकेट के साथ 182 रन बनाकर KKR को 183 रनों का लक्ष्य दिया है।

KKR ने 16वें में ही गेम किया फिनिश

वहीं 183 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए KKR ने पहले ओवर में 18 रन बना दिया। सातवें ओवर में 85 रनों के स्कोर के बाद पहला झटका और 92 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया। 16वें ओवर की पहली गेंद पर 167 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाते हुए 16 ओवर 5 गेंद में ही लक्ष्य को पूरा करते हुए 7 विकेट से RCB को हरा दिया।

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश कुमार विश्वकर्मा

राकेश विश्वकर्मा को मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्षों से अधिक का अनुभव है। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने पत्रकारिता के लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को 'वायरल' बनाने के साथ-साथ राजनीति और मनोरंजन जगत पर भी विशेषज्ञता हासिल की है।

Live TV