ZIM vs IND : ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। वेस्टइंडीज में खराब मौसम के कारण टीम इंडिया अभी तक स्वदेश नहीं लौटी है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले हफ्ते खुद टीम का चयन किया, जिसकी कमान शुबमन गिल को सौंपी गई है। लेकिन अभी तक ये पांच खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, खलील अहमद और शिवम दुबे मौसम ख़राब की वजह से ज़िम्बाब्वे नहीं पहुंचे हैं।
ZIM vs IND : इन्हें मिल सकता है मौका
ऐसे में अगर ये पांचों खिलाड़ी अगले 48 घंटों के भीतर जिम्बाब्वे जाने में असफल रहते हैं तो अजीत को इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर पांच खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना होगा। जिसमें यशस्वी जयसवाल की जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं वेंकटेश अय्यर की जगह रिंकू सिंह और संजू सैमसन की जगह युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा और खलील अहमद के रिप्लेसमेंट के तौर पर टी नटराजन और शिवम दुबे की जगह राहुल तेवतिया ले सकते हैं।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की नई टीम
शुबमन गिल (कप्तान), सरफराज खान, रियान पराग, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, राहुल तवेतिया, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, रवि बिश्नोई ,मुकेश कुमार।
Two Pakistani Players Banned : पीसीबी ने इन खिलाड़ियों को किया बैन, क्रिकेट में मची भूचाल