नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए गठित जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में विगत दिवस आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर कलेक्टर श्री डीपी बर्मन ने कहा कि नगर निकायों का चुनाव पार्टी के आधार पर कराया जा रहा है. चुनाव कराने में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सलाह महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए बैठक का आयोजन किया गया है।
इसी तरह की बैठकें नियमित तौर पर की जाएंगी जिनमें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों एवं जिला स्तर में निर्वाचन हित में की गई तैयारियों के संबंध में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही सदस्यों से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए आवश्यक सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। उन्होने बताया कि बताया कि दो चरणों में नगरीय निकाय के निर्वाचन संपन्न होंगे।
उन्होने बताया कि नगर पालिक निगम सिंगरौली का निर्वाचन प्रथम चरण में 6 जून को सम्पन्न इसके लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली के 45 वार्डो मतदान के लिए 240 मतदान केन्द्र बनाये है। उन्होने बताया कि नगरीय निकाय में कुल मतदाताओ की सख्या 2 लाख 4 हजार 445 है जिसमें पुरूष मतदाताओ की सख्या 1 लाख 10 हजार 162 महिला मतदाताओ की सख्या 94 हजार 266 तथा अन्य मतदाताओ की सख्या 17 है।
उन्होंने बताया कि नगर निगम में ईव्हीएम के साथ निर्वाचन संबंधी अन्य जानकारी देने के लिए केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। जहाँ से ईव्हीएम के संचालन व अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।उन्होंने अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र भरने, नाम निर्देशन भरने हेतु आवश्यक प्रपत्र , शपथ पत्र, नोड्यूज , आदर्श आचरण संहिता तथा नाम निर्देशन जमा करनें हेतु निर्धारित स्थानों की जानकारी भी दी।
उन्होने बताया कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है । शस्त्र लाईसेंस निलंबित कर दिए गए है तथा लाइसेंसधारियों को संबंधित थानों में शस्त्र जमा कराने हेतु कहा गया है। इसके साथ ही निर्वाचन संपन्न होने तक संपत्ति विरूपण अधिनियम , कोलाहल अधिनियम तथा धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। पुलिस एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त भ्रमण शुरू किए गए है । आवांछित तत्वों तथा गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
इस तरह की गतिविधियां रोकने हेतु धर पकड़ की कार्यवाही तेज की जाएगी। संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान की जा रही है। बैठक के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह,तहसीलदार रमेश कोल, प्रभारी तहसीलदार प्रीति सिकरवार सहित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।