Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Styling Tips : इस समर टॉप को इन खास तरीकों से करें स्टाइल, मिलेगा कूल लुक

Women Tops Design : आपने बाजार और ऑनलाइन टॉप के कई डिजाइन देखे होंगे और आपके पास अच्छा टॉप कलेक्शन भी होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सी जींस किस टॉप के साथ पहननी चाहिए या कौन सा मेकअप करना चाहिए? अगर नहीं तो आज के आर्टिकल से आपको ये सारी बातें पता चल जाएंगी। आज हम आपको टॉप के कुछ डिजाइन दिखाने जा रहे हैं और साथ ही उनकी स्टाइलिंग और उनके साथ किस तरह की ज्वेलरी अच्छी लगेगी, इसकी भी जानकारी देंगे। तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए देखते हैं आज का ये शानदार कलेक्शन।

 Pink Floral Print Mandarin Collar Top

Styling Tips :  इस समर टॉप को इन खास तरीकों से करें स्टाइल, मिलेगा कूल लुक

  • अगर आपके पास भी इस तरह के डिजाइन वाला टॉप है या आप लेना चाहती हैं तो क्लासी लुक पाने के लिए इसे कुछ खास तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं।
  • अगर आप हल्के गुलाबी रंग का टॉप पहन रही हैं तो आपको उसके साथ काली या नीली जींस पहननी चाहिए। ये आपको स्टाइलिश लुक दे सकता है। इसके अलावा कूल लुक के लिए आपको हाथों में क्लच बैग भी कैरी करना चाहिए।
  • जींस और टॉप के साथ जितना हो सके उतना कम मेकअप करें, क्योंकि ऐसे लुक के साथ ज्यादा मेकअप आपका लुक खराब कर सकता है।

Floral Printed Mandarin Collar Shirt Style Top

Styling Tips :  इस समर टॉप को इन खास तरीकों से करें स्टाइल, मिलेगा कूल लुक

  • फ्लोरल प्रिंटेड टॉप गर्मियों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं क्योंकि ये आपको कूल लुक देते हैं लेकिन अगर आप इन्हें सही तरह से स्टाइल नहीं करेंगी तो आपका लुक खराब हो सकता है।
  • अगर आप शर्ट स्टाइल फ्लोरल प्रिंट टॉप पहन रही हैं तो आपको इसके साथ अपने बालों को खुला रखना चाहिए। आप चाहें तो अपने बालों में पोनी भी बना सकती हैं।
  • साथ ही आपको ज्यादा ज्वेलरी पहनने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे आपका लुक खराब हो सकता है।
  • गले में पतली चेन और हाथों में घड़ी पहनकर आप क्लासी लुक पा सकती हैं।

Floral Printed Puff Sleeve Peplum Top

  • Styling Tips :  इस समर टॉप को इन खास तरीकों से करें स्टाइल, मिलेगा कूल लुकआजकल प्रिंटेड टॉप और पफ स्लीव्स का प्रचलन काफी बढ़ गया है, ये आपको ट्रेंडी और लेटेस्ट लुक देते हैं लेकिन थोड़े से स्टाइल की मदद से आप और भी मॉडर्न लुक पा सकती हैं। बस आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा।
  • आपको प्रिंटेड टॉप के साथ सिंपल और साफ दिखने वाली जींस पहननी चाहिए। ये आपको स्टाइलिश बना सकता है।
  • साथ ही हाथों में क्लच बैग ले जाना न भूलें।
  • बैग का डिज़ाइन जितना सिंपल होगा, दिखने में उतना ही अच्छा लगेगा।
  • आप अपने कानों में छोटे ईयररिंग्स पहन सकती हैं क्योंकि भारी ईयररिंग्स आपके लुक को खराब कर सकते हैं।
Avatar

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV