
Stylish Blouse Design : ब्लाउज के लुक को बनाने या बिगाड़ने में ब्लाउज स्लीव्स का पूरा योगदान होता है। फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि उसका ब्लाउज आधुनिक डिजाइन का हो। ब्लाउज को मॉडर्न लुक देने का सबसे आसान तरीका है उसकी स्लीव्स को फैशनेबल बनाना। इसलिए आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं स्लीव ब्लाउज का ऐसा डिजाइन जो आपका दिमाग घुमा देगा।
Butterfly Bell Sleeves Design
प्रिंटेड साड़ी के साथ बटरफ्लाई स्लीव डिजाइन बेहद खास लगता है। अगर आप अपने गेटअप को मॉडर्न और स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो ये स्लीव डिजाइन आपका काम आसानी से कर देगी।
Latkan Work Heavy Embroidered Sleeves
लहंगे या ब्लाउज की डोरियों पर ही नहीं बल्कि ब्लाउज की स्लीव्स पर भी लटकन वर्क बहुत प्यारा लगता है। अगर आपको इस स्लीव पर यकीन नहीं होता तो आप देख सकते हैं कि इस पेंडेंट ने इस स्लीव की खूबसूरती को कितना बढ़ा दिया है।
Cut Work Floral Blouse Sleeves
यह कट वर्क डिजाइन में फ्लोरल पैटर्न का बेहद खूबसूरत नमूना है। इस डिज़ाइन में, आप अपनी पसंद के अनुसार अपनी आस्तीन की लंबाई को समायोजित कर सकते हैं। इसे फूलों की आस्तीन में भी बनाया जा सकता है।