Fashion

Stylish lehnga : वैडिंग वियर लहंगा डिज़ाइन , पहने और शादियों के सीजन मे अपना सुंदरता बढ़ाए

शादियों का सीजन ( season ) शुरू हो चुका है और ऐसे में लहंगा पहनने का मौका भी आ गया है। लहंगा चोली को आप दूसरे मौकों पर भी पहन सकती हैं, लेकिन शादी के खास मौकों पर इसे पहनना आम बात हो गई है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन ( wedding season ) लहंगा लुक ट्राई  ( look try ) करने की सोच रही हैं । आप इसे किसी और की शादी या यहां तक ​​कि अपने शादी समारोह में भी पहन सकते हैं।

1. फॉइल प्रिंटेड लहंगा ( Foil Printed Lehenga )

इस चमकीले लाल लहंगे को फॉइल वर्क से सजाया गया है। राउंड नेक ब्लाउज़ में आपको ऐसी कोई जगह नहीं मिलेगी जिसमें खूबसूरत कढ़ाई न हो। नेट का दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा था।

Follow On Google News

2. पीला रेशमी लहंगा ( Yellow Silk Lehenga )

पीले रंग के इस सिल्क लहंगे की असली शान इसके ब्लाउज और दुपट्टा है। हूप्ड लहंगे में पिंक कलर का इस्तेमाल काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस लहंगे को हल्दी और दूसरे फंक्शन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. जॉर्जेट का फ्लेयर्ड लहंगा ( Georgette Flared Lehenga )

अगर आपको नए डिजाइन में प्लीटेड लहंगा पहनना पसंद है तो आपको इस लहंगे को ध्यान से देखना चाहिए। कोल्ड शोल्डर ब्लाउज लुक को और भी स्ट्रांग बनाता है। नेट वर्क वाले दुपट्टे को अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।

4 आसमानी नीला लहंगा ( Sky Blue Lehenga )

जो कोई भी इस आसमानी नीले रंग के लहंगे पर एक नज़र डालेगा वह बस देखता ही रह जाएगा। अगर आप लहंगे में थोड़ी लंबी दिखना चाहती हैं तो आपको सॉलिड कलर का लहंगा चुनना चाहिए। इस ब्लाउज की ज्वैलरी नेकलाइन की वजह से आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं है।

 5 . कलरब्लॉक मल्टीकलर लहंगा (  Colorblock Multicolor Lehenga )

अगर आपको रंगों के जादू से खेलना पसंद है, तो यह लहंगा आपके लिए ही बना है। इस लहंगे-चोली में आप अपनी मनचाही चोली डिजाइन ले सकती हैं। अगर आपको मॉडर्न और बोल्ड लुक पसंद है तो यह चोली डिजाइन भी बेहतरीन है।

Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!