Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

Stylish Top Collection : गर्मियों के दिन शुरू हो गए हैं और अब समय है अपने फैशन को बदलने का, सर्दियों में तो हम भारी कपड़े पहनते हैं लेकिन गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनना बहुत मुश्किल होता है। गर्मियों में हर किसी को आरामदायक और हल्के कपड़े पहनना पसंद होता है। खासकर कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां। आज का संग्रह इसी बारे में होगा। आज के आर्टिकल में हम आपको कूल और क्लासी लुक वाले कुछ खूबसूरत टॉप दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप गर्मी के मौसम में आसानी से पहन सकती हैं।

Vertical Stripes Cotton A-Line Top

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

वर्टिकल लाइन प्रिंट वाला यह स्लीवलेस टॉप बहुत ही अच्छा लुक देता है। इसे आप गर्मियों में जींस के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। यह आपको कूल और क्लासी लुक देगा। इस टॉप को आप रोजाना पहन सकती हैं। ये बहुत आरामदायक है।

Checked Puff Sleeve Top

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

चौकोर नेकलाइन और पफ स्लीव्स वाला यह चेक प्रिंटेड टॉप बहुत अच्छा है। इसे आप ट्राउजर और जींस दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको बेहतरीन लुक देगा. इस टॉप के साथ आप पर्ल इयररिंग्स भी पहन सकती हैं।

Solid Knitted Top

Stylish Top Collection : जींस के साथ बहुत ही क्लासि लुक देंगे ये स्टाइलिश टॉप

अगर आप रोजाना पहनने के लिए कुछ ऐसे टॉप की तलाश में हैं जिन्हें आप कॉलेज और ऑफिस दोनों जगह पहन सकें तो ऐसे बेहतरीन डिजाइन वाले टॉप आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इसे आप रोजाना पहन सकते हैं।

फैशन से जुड़े ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Avatar

Seema Shah

सुंदरता और फैशन के प्रति जुनून के साथ urjanchaltiger.com पर लिखते हुए कई साल बीत गए। शृंगार के प्राचीन और आधुनिक शैली पर गहन अध्ययन कर आपके लिए बेहतर पोस्ट करती हूँ। साथ ही फैशन जगत के जरूरी अपडेट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Live TV