
Symptoms of Cancer in Kidney : शरीर के संतुलन को बनाये रखने वाली किडनी एक महत्वपूर्ण अंग है जो हमारे शरीर से विषैले पदार्थ और खून से अतिरिक्त पानी को पेशाब के रास्ते बाहर निकाल देती है। ये उस हार्मोन को बनाने में मदद करती है जिससे लाल रक्त की कोशिकाएं बनती है और विटामिन-डी को एक्टिव फॉर्म में लाती है। इतना महत्वपूर्ण अंग होने के कारण किडनी का स्वस्थ्य होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई कारणों से किडनी में कैंसर भी हो सकता है। यह वयस्कों में किडनी कैंसर का सबसे सामान्य रूप गुर्दे सेल कार्सिनोमा और अन्य में किडनी कैंसर बहुत कम होता है। ये बच्चों में आमौतर पर विल्म्स ट्यूमर होता है। किडनी कैंसर होने पर कई लक्षण दिखते हैं। जिसे नजरअंदाज न करते हुए तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
जानिए क्या है किडनी कैंसर के लक्षण ?
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक किडनी में कैंसर होने पर पेशाब में खून आने को लेकर मायो क्लिनिक ने बताया की इस बीमारी का लक्षण शारीर में खून का रंग पिंक, लाल और काला हो सकता है। वहीं किडनी में कैंसर होने पर पीठ और बगल में बहुत तेज दर्द होने लगता है। यह दर्द आमतौर पर जाता नहीं. किडनी कैंसर होने पर भूख नहीं लगती है और वजन में असामान्य कमी होने लगती है। किडनी कैंसर पर बहुत ज्यादा थकान रहती है और बुखार भी रहता है।
इन्हें रहता है किडनी कैंसर का ज्यादा खतरा
उस व्यक्ति के लिए ज्यादा खतरा है जो स्मोकिंग, ज्यादा शराब और हाई ब्लड प्रेशर वाले व मोटे लोगों को किडनी कैंसर होने का ज्यादा जोखिम रहता है। जो लोग बहुत समय से डायलेसिस कराते हैं और किडनी फेल्योर का इलाज करा रहे हैं, उन लोगों को भी किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। कुछ लोगों के घरों में किडनी कैंसर का इतिहास रहता है, ऐसे लोगों को नियमित रूप से किडनी कैंसर की जांच करानी चाहिए।