हिन्दी न्यूज

CORONA VACCINE : देश में बने वैक्सीन को स्‍वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्‍च करने की तैयारी।

कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पूरी तरह से देश में बनी एक वैक्‍सीन तैयार हो गई है। ICMR और Bharat Biotech International Ltd के जॉइंट वेंचर में बनी इस वैक्‍सीन का क्लिनिकल ट्रायल ‘प्रायरिटी’ पर होगा। BBV152 COVID vaccine के क्लिनिल ट्रायल्‍स के लिए एक दर्जन इंस्‍टीट्यूट्स का चयन किया गया है।

ICMR के मुताबिक, सारे ट्रायल के बाद इस वैक्‍सीन को 15 अगस्‍त यानी स्‍वतंत्रता दिवस के दिन लॉन्‍च करने की तैयारी है। 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, भार्गव ने अपने लेटर में कहा है, ”यह भारत द्वारा बनाई जा रही पहली स्वदेशी वैक्सीन है और सर्वोच्च प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट में से एक है, जिसकी निगरानी सरकार के सर्वोच्च स्तर पर की जा रही है।”

ICMR ने इस वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है। इनमें नई दिल्‍ली, विशाखापट्नम, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, हैदराबाद, आर्यनगर, कानपुर, गोवा और कट्टनकुलथुर (तमिलनाडु) शामिल हैं।

भार्गव ने लेटर में कहा है, ”आपको BBV152 COVID वैक्सीन की क्लिनिकल ट्रायल साइट के रूप में चुना गया है। COVID-19 महामारी और तात्कालिकता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के मद्देनजर, वैक्सीन को लॉन्च करने के लिए, आपको कड़ाई से सलाह दी जाती है कि क्लिनिकल ट्रायल की शुरुआत से संबंधित सभी अप्रूवल्स को फास्ट ट्रैक करें। ”

दुनियाभर में सवा सौ से भी ज्‍यादा वैक्‍सीन डेवलप की जा रही हैं। कुछ का इंसानों पर ट्रायल हो रहा है तो कुछ शुरुआती ट्रायल में हैं। अभी तक एक भी वैक्‍सीन ऐसी नहीं है जिसे कोविड-19 के लिए कॉमर्शियल यूज के लिए अप्रूव किया गया हो।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button