Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

टाटा स्मारक केंद्र को पॉवर ग्रिड से मिलेगा 26.42 करोड़ रुपये का अनुदान

वाराणसी।। टाटा स्मारक केंद्र, वाराणसी में मरीज सुविधा में बढ़ोतरी हेतु मंगलवार को अस्पताल प्रशासन एवं “पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड” के बीच एक समझौता संपन्ना हुआ, इसके तहत पॉवर ग्रिड की ओर से अस्पताल को 26.42 करोड़ रुपये सी.एस.आर. में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे विकिरण चिकित्सा विभाग में एक अतिरिक्त लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) स्थापित की जाएगी।

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र एवं होमी भाभा कैंसर अस्पताल में दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पातल में नई-नई सुविधाओं को भी बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अस्पताल एवं पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन के बीच एक करार हुआ है, जिसके अंतर्गत अस्पताल में एक नई लीनियर एक्सलरेटर (रेडिएशन मशीन) लगाई जाएगी। इलाज के लिए अस्पताल आने वाले तकरीबन 50-60 प्रतिशत मरीजों को रेडिएशन (विकिरण चिकित्सा) की जरूरत पड़ती है।

नए कैंसर मरीजों को विकिरण चिकित्सा इलाज का लाभ मिल सकेगा -ए.के. राय

वहीं मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण कई मरीजों को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस मशीन के आ जाने से ये संख्या बढ़कर औसतन 300 प्रतिदिन तक जाने की संभावना है। इससे सालाना करीब 1000-1200 नए कैंसर मरीजों को विकिरण चिकित्सा इलाज का लाभ मिल सकेगा।

समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते हुए पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, वाराणसी के वरिष्ठ महाप्रबंधक ए.के. राय ने कहा कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन हमेशा से उन परियोजनाओं को सी.एस.आर. के तहत मदद करने पर जोर दिया है, जिससे सीधे समाज को फायदा मिले, इस समझौते के तहत अस्पताल को मिलने वाली मशीन से सीधे तौर पर कैंसर मरीजों को राहत मिलेगी, जो न केवल उस मरीज बल्कि, उसके पूरे परिवार के लिए एक बड़ी मदद साबित होगी।

हर कैंसर मरीज को उनके घर के पास गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता -डॉ. सत्यजीत प्रधान

इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये समझौता आने वाले दिनों में कैंसर मरीजों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, हमारा उद्देश्य, हर कैंसर मरीज को उनके घर के पास गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को भी मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर पॉवर ग्रिड की ओर से डी.के. जावेरी, कार्यकारी निदेशक, सबाहत उमर, उप-महाप्रबंधक सीएसआर, बिनोद कुमार मानव संसाधन प्रभारी, वाराणसी एवं कैंसर अस्पताल के उपनिदेशक डॉ. बी.के मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश आनंद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीरेश चौबे, उप-प्रशासनिक अधिकारी वी.के. सिंह व जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV