हिन्दी न्यूज

आसान भाषा में समझिए कैसे बदलवाए आधार कार्ड का फोटो।

आधार नंबर (Aadhaar Number) भारतीय नागरिकों के पहचान का एक महत्‍वपूर्ण डाक्यूमेंट माना जाता है। भारतियों को एक 12 अंक का विशिष्‍ट पहचान नंबर भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। जिसमें व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, फोटो के साथ उसकी बायोमेट्रिक जानकारी रहता है।

आपके महत्वपूर्ण डाक्यूमेंटआधार कार्ड पर लगी फोटो पसंद नहीं है तो आप इसे बड़ी आसानी से बदलवा भी सकते हैं।


यह भी पढ़ें : AIRTEL यूजर्स बिना नेटवर्क के भी अपने नंबर से फोन कर सकते हैं,जानिए कैसे


पहले UIDAI आधार कार्ड में नाम,पता,मोबाइल नंबर के साथ ही साथ फोटोग्राफ को भी अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा देता था।लेकिन अब ऑनलाइन प्रक्रिया केवल पता बदलवाने के लिए ही उपलब्‍ध है। बाकी अन्‍य बदलावों के लिए जैसे नाम, मोबाइल नंबर, जन्‍म की तारीख, ई मेल एड्रेस और फोटोग्राफ में बदलाव के लिए आपको ऑफलाइन प्रक्रिया ही है।

फोटो बदलवाने के लिए दो विकल्प है। पहला अपने नजदीकी नामांकन केंद्र जाकर और दूसरा पोस्‍ट के जरिये फोटोग्राफ में बदलाव का आवेदन किया जा सकता है। 

कैसे आधार कार्ड में फोटो बदलवाए How to change photo in Aadhaar card

  • क्लिक ऑन UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/
  • फिर Get Aadhaar सेक्‍शन में जाकर आधार नामांकन/अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करें। 
  • फॉर्म को सही से भरकर Aadhaar आधार नामांकन केंद्र में जाकर जमा कर दें। 
  • नामाकंन केंद्र पर आपका फ‍िंगरप्रिंट्स, रेटीना स्‍कैन और फोटोग्राफ दोबारा कैप्‍चर किया जाएगा। 
  • इसके लिए आपको 50 रु का शुल्‍क देना होगा। 
  • आपके फोटो को अपडेट करने का आवेदन जैसे ही स्‍वीकार होने के बाद आपको एक यूआरएन या अपडेट रिक्‍वेस्‍ट नंबर प्राप्‍त होगा।
  • इस नंबर के जरिये आप अपने आवेदन को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • सभी आवश्‍यक डाटा को UIDAI कॉरपोरेट ऑफ‍िस भेज दिया जाएगा।
  • आपको नया आधार कार्ड नए फोटो के साथ लगभग 90 दिनों मिल जाएगा। 

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button