मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में 10 साल के बच्चे ने10 लाख रुपये 30 सेकेंड में बैंक से उड़ा दिए।

मध्य प्रदेश के नीमच में एक 10 साल के बच्चे ने बैंक से 30 सेकेंड ममें 10 लाख रुपये चुरा लिए। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि कोई शख्स लगातार बच्चे को निर्देश दे रहा था, जिसके इशारे पर बच्चे इस वारदात को अंजाम दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक़, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बच्चा 11 बजे सहकारी बैंक में घुसता है। वह सीधे कैशियर रूम की तरफ जाता है। देखते ही देखते तेजी से नोटों की गड्डी को एक थैले में भरता है और 30 सेकेंड के अंदर से बाहर भाग जाता है।बच्चा जैसे ही चोरी करके दौड़ने लगाता है तो बैंक का अलार्म बज उठता है और बैंक का गार्ड उसके पीछे भागने लगता है लेकिन वो फरार हो जाता है।

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि बच्चे को 20 साल का कोई युवक निर्देश दे रहा था। यह युवक 30 मिनट तक बैंक के अंदर ही मौजूद था। जैसे ही उसने देखा कि एक कैशियर अपनी सीट से उठकर दूसरे कमरे में चला गया तो उसने नाबालिग को इशारा किया, जो बाहर खड़ा था। इसके बाद बच्चा नोटों के बंडल चुराकर फरार हो गया।

नीमच के एसपी के मुताबिक़, बच्चा लंबाई में छोटा है, इसलिए कैश काउंटर से पैसे चुराते उसे कोई नहीं देख पाया। वारदात को लेकर कई संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. वहां के गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – नकली नोट छोड़िये, 19 साल का लड़का SBI के नाम से नकली ब्रांच चला रहा था!

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in More »

Leave a Reply

Back to top button