हिन्दी न्यूज

AIRTEL यूजर्स बिना नेटवर्क के भी अपने नंबर से फोन कर सकते हैं,जानिए कैसे

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल AIRTEL अपने मजबूत नेटवर्क का दावा करके ग्राहकों को जोड़ रही है। लेकिन कभी कभी ऐसी स्थिति भी आ जाती है जहां नेटवर्क नहीं होता। ऐसे समस्या के लिए एयरटेल AIRTEL अपने ग्राहकों को वाईफाई कॉलिंग (Wi-Fi calling) की सुविधा देती है। यह फीचर यूजर्स को वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपने ही नंबर से वॉइस कॉलिंग करने की सुविधा देता है।

कैसे जाने आपका फोन सपोर्ट करता है या नहीं ?

AIERTEL की वाईफाई कॉलिंग (Wi-Fi calling) फीचर आपका फोन सपोर्ट करता है या नहीं। यह जानने के लिए इस लिंक (https://www.airtel.in/wifi-calling) पर जाएं और अपनी फोन के कंपनी चुने। अगर लिस्ट में आपका फोन का मॉडलमौजूद है, तो आपके फोन वाईफाई कॉलिंग का फीचर सपोर्ट करता है।

एंड्रॉइड यूजर्स कैसे करें Airtel वाईफाई कॉलिंग (Wi-Fi calling) सेटिंग 

  • अपने स्मार्टफोन के सेटिंग (settings)में जाएं।
  • SIM Card & Mobile Networks ऑप्शन को खोलें।
  • अब SIM card सेटिंग्स में जाएं और Airtel SIM चुनें।
  • आपको Wi-Fi calling का ऑप्शन मिलेगा उसे ऑन कर दें।
  • आप अब बिना नेटवर्क के भी एयरटेल नंबर से फोन कर सकते हैं।

iPhone यूजर्स कैसे करें Airtel वाईफाई कॉलिंग (Wi-Fi calling) सेटिंग 

  • आईफोन के Settings में जाएं।
  • Mobile data ऑप्शन में जाकर Airtel SIM को सिलेक्ट करें।
  • यहां आप Wi-Fi calling का ऑप्शन मिलेगा, जिसे ऑन कर दें।

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button