
पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना अजयगढ़ थाना के डांडे का बारा गांव का है, जहां मृतिका ने आत्महत्या करने से पहले अपने हाथ में सुसाइड नोट लिखा है और उसके बाद फांसी लगाकर मौत को लगा ली, महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मृत्यु का कारण ठहराते हुए आरोप लगाया है। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़े : Suicide : एक परिवार ने खाया जहर, बच्चे समेत पति-पत्नी की मौत
मृतिका ने सुसाइड नोट में माता-पिता को निराधार ठहराया
यह मामला पन्ना के अजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जहां डांडे का बारा के गांव में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि मृतिका ने अपनी हथेली में सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट में उसने कहा है कि मेरी मम्मी-पापा को ना फंसाना, मैं अपनी खुशी से मरी हूं, प्लीज मेरे मम्मी पापा को कुछ मत कहना।
यह भी पढ़े : Singrauli Couple Suicide : प्रेम से बिछड़ने पर दो दाम्पत्य जोड़े ने अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त।
ममेरी बहन ने मृतिका के ससुराल पक्ष पर लगाई आरोप
इस घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका की 6 माह पूर्व शादी छतरपुर जिले के नौगांव के जोरन गांव के धीरेंद्र सिंह यादव के साथ हुई थी। इस मामले में मृतका की ममेरी बहन रजनी किन्नर ने ससुराल पक्ष पर कुछ न कुछ गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की विवेचना में अजयगढ़ पुलिस जुटी हुई है।