Home Baby Name Beauty Tips Women’s fashion Men’s Fashion Personal finance Web Storie Entertainment

जबलपुर और दमोह को जोड़ने वाली सड़क NHAI को ट्रांसफर, डेढ़ घंटे मे सफर होगा तय

MP News : जबलपुर और दमोह को जोड़ने वाली सड़क अब NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) को हस्तांतरित की जा रही है। इस सड़क के निर्माण के लिए एनएचएआई (NHAI) अगले सप्ताह टेंडर मंगाएगा। गुरुवार को पीडब्ल्यूडी (PWD) मंत्री राकेश सिंह के जबलपुर स्थित आवास पर पीडब्ल्यूडी (PWD) और एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।

सड़क की हालत सुधारने की गुहार

कुछ दिन पहले संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने दिव्यांगजन मंत्री राकेश सिंह को पत्र लिखकर इस सड़क की खराब हालत का हवाला देते हुए इसमें तत्काल सुधार के लिए कहा था। उनका कहना था कि सड़क की खराब हालत के कारण पहले जहां डेढ़ घंटे का सफर तय होता था, वहीं अब पांच घंटे का सफर तय होता है। 110 किमी लंबी इस सड़क का NHAI को हस्तांतरण काफी समय से लंबित था, जबकि PWD रिकार्ड में यह पहले ही NHAI को हस्तांतरित हो चुकी थी। NHAI इसे PWD के अंतर्गत ही मान रहा था।

जबलपुर में हुई बैठक के दौरान दोनों विभागों के इंजीनियरों ने इस विवाद को सुलझा लिया। अब यह सड़क आधिकारिक तौर पर NHAI को हस्तांतरित हो जायेगी। इस मौके पर PWD मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में सड़क निर्माण और मरम्मत कार्यों में कोई लापरवाही नहीं होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि काम समय पर पूरा हो। बैठक में NHAI भोपाल के क्षेत्रीय अधिकारी एसके सिंह, जबलपुर के क्षेत्रीय अधिकारी एमटी अतार्डे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Avatar

Tauheed Raja

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in

Live TV