सिंगरौली के कोतवाली थाना क्षेत्र में पशुओं की चोरी करने वाले देवसर के 40 वर्षीय युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर दम भर कुटाई कर दी। माजन महापौर बंगला के सामने पशुओं की चोरी करते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उसके बाद लोगों ने रस्सी से बांधकर चोर को दम भर कुटा। जिसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके से पहुंचकर चोर को अपने गिरफ्त में ले लिया।
आपको बता दें की बीते मंगलवार को चोरी करने के इरादे से गांव में आये हुए युवक को माजन के बाबूराम के घर से भैंस चोरी कर ले जा रहा था जिसे आस-पास के लोगों ने देख लिया। जिसके बाद लोगों ने चोर को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और चोर को दमभर कूटा उसके बाद कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर चोर को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया चोर स्वीकार किया की इस इलाके में कई पशुयों की चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी की पहचान देवसर निवासी राधेश्याम शाह 40 वर्ष का बताया जा रहा है। जो की वहीं पास में झोपड़ी बनाकर रहा करता था और मौका पाकर पशुओं की चोरी करने की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।