MP News : देहात थाना क्षेत्र का एक गुरैया युवक अपने घर से अचानक गायब हो गया। युवक की मां ने एक ड्राइवर पर अपहरण का शक जताया है। पुलिस ने ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ की तो मामला हत्या का निकला। युवक अपनी एक परिचित लड़की से मिलने पश्चिम बंगाल के नारायणपुर गया था। जहां लड़की के परिजनों ने युवक की पिटाई कर दी। घर ले जाते समय युवक की मौत हो गई, इसलिए ड्राइवर ने शव को जंगल में फेंक दिया और छिंदवाड़ा लौट आया। ग्रामीण पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंची और युवक का शव बरामद किया। पश्चिम बंगाल और छिंदवाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी मनीष खत्री ने बताया कि गुरैया निवासी 20 वर्षीय गजेंद्र चौधरी की मां सविता पति तेजलाल चौधरी ने 8 अगस्त को थाने पहुंचकर अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने ड्राइवर अनिकेत सोलंकी पर शक जताया था। अनिकेत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने गजेंद्र की हत्या की बात कही। अनिकेत ने पुलिस को बताया कि गजेंद्र पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर, नारायणपुर निवासी अपनी एक परिचित लड़की से मिलने कार से गया था।
गजेंद्र की लड़की से मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। लड़की के परिवार वालों ने गजेंद्र को पकड़ लिया था। उन्होंने उसे और गजेंद्र को पीटा था। वे दोनों वहां से भाग गये। गजेंद्र की कार में ही मौत हो गई। डर और घबराहट में उसने गजेंद्र के शव को जंगल में फेंक दिया और छिंदवाड़ा लौट आया। 10 अगस्त को ग्रामीण पुलिस टीम पश्चिम बंगाल पहुंची। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है।