बड़नगर से भाजपा के पूर्व विधायक और बड़नगर के एसडीएम के बीच तीखी नोकझोंक हुई। महिला एसडीएम पूर्व विधायक ने तू तड़ाक करते हुए फटकार लगाई।इस घटना का वीडियो अब वायरल हो गया है। घटना करीब चार दिन पहले की बताई जा रही है।
एसडीएम निधि सिंह पानी निकासी के लिए अवरोध हटवाने पहुंची थीं। तभी वहां पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने पहुंच गए। और काम रोकने के लिए कहा। एसडीएम निधि सिंह ने काम रोकने से मना कर दिया।
कोतवाली के इस क्षेत्र मे पैदल जा रहे राहगीर को बेरहमी से पीट कर मौत के घाट उतारा
इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई। कथित रूप से पूर्व विधायक ने पहले महिला अफसर को धमकाया। इसके बाद महिला अधिकारी गुस्सा गई। महिला एसडीएम ने कहा कि तमीज से बात करो… तू कौन होता है मुझसे यह पूछने वाला कि मैं कितने दिन नौकरी करूंगी।
देखिए वीडियो
मध्यप्रदेश उज्जैन के बड़नगर में पूर्व विधायक शांतिलाल धाबाई और एसडीएम निधि सिंह के बीच में पानी निकासी को लेकर हुई तीखी नोकझोक।
वीडियो वायरल #ujjainNews pic.twitter.com/3Q6Q0xGo6c— हिन्दी न्यूज़ (@UrjanchalTiger) July 13, 2022