
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ही घर में तीन शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गंगा नदी के तट पर स्थित मुंसी घाट (दशाश्वमेध) के एक घर से कथित तौर पर पुलिस ने तीन शव बरामद की है। यह पूरा मामला वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के बंगाली टोला क्षेत्र का है, जहां एक घर में गुरुवार को एक पिता, पुत्र और एक बच्चे के शव मिले हैं। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई, उसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह आत्महत्या का लग रहा है, इन तीनों की मौत जहर खाने से हुई है।
दशाश्वमेध क्षेत्र के बंगाली टोला में जनार्दन तिवारी अपने दो बच्चों के साथ रहा करते थे। जनार्दन घाट पर चाय बेचने का काम करता था और उसके दोनों बच्चे इस काम में उनका मदद किया करते थे। जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि जनार्दन और उसका एक पुत्र अश्विनी आए दिन झगड़ा किया करते थे। इन दिनों जनार्दन का पोता दीपू भी उसके घर आया हुआ था। इसी बीच बुधवार को जब जनार्दन के घर से किसी की कोई आवाज नहीं आई तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना दशाश्वमेध पुलिस को दी।
जब जनार्दन के घर पुलिस पहुंची तो जनार्दन, अश्विनी और दीपू मृत पड़े थे। दशाश्वमेध के एसीपी अवधेश कुमार पांडेय ने इस घटना के सम्बन्ध में कहा की प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। इसके लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। पुलिस द्वारा इस घटना की जांच की जा रही है।