उत्तर प्रदेश
सोनभद्र के ये 32 सरकारी डॉक्टर हो सकते हैं बर्खास्त, जानें पूरा मामला
सोनभद्र के 32 सरकारी डॉक्टर कई सालों से अपने ड्यूटी पर ही नहीं आए है।इन 32 डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ऐसा माना जा रहा है कि यदि अब भी यह नहीं लौटें तो बरखास्तगी हो सकती है।

सोनभद्र के 32 सरकारी डॉक्टर कई सालों से अपने ड्यूटी पर ही नहीं आए है।इन 32 डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ऐसा माना जा रहा है कि यदि अब भी यह नहीं लौटें तो बरखास्तगी हो सकती है।
प्रभारी सीएमओ डॉ. आरजी यादव भी 32 डॉक्टरों को लंबे समय से ड्यूटी स्थल से गायब होने की बात सोनभद्रस्वीकार करते हैं। बताते है कि नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब न मिलता देख, ऐसे सभी 32 सरकारी डॉक्टरों की सूची कार्रवाई के लिए शासन को भेज दी गई है।
सोनभद्र के ये 32 सरकारी डॉक्टर हो सकते हैं बर्खास्त
- सतबहनी में तैनात अभिषेक कुमार,
- कटौली में तैनात अक्षय कुमार,
- शाहगंज में अनुपम कुमार सिंह,
- परसौना में तैनात धनंजय कुमार,
- चोपन में तैनात धर्मेंद्र कुमार चैरसिया,
- विंढमगंज में तैनात धर्मेंद्र कुमार मिश्रा,
- लोहरा में तैनात दिनेश कुमार,
- केकराही में तैनात दिनेश कुमार चतुर्वेदी,
- म्योरपुर में तैनात दिनेश कुमार यादव,
- घोरावल में तैनात गौरव सिंह,
- बभनी में तैनात ज्ञान प्रकाश वर्मा,
- बभनी में तैनात जितेंद्र कुमार सिंह,
- बभनी में तैनात ज्योति सिंह,
- नगवां में तैनात शिप्रा तिवारी,
- अमवार में तैनात लक्ष्मी नाथ मिश्रा,
- भरहरी में तैनात मयूखमणी त्रिपाठी,
- चोपन में तैनात मीशा पांडेय,
- चोपन में तैनात मोहम्मद तौसिफ आलम,
- घोरावल में तैनात नितिन कुमार श्रीवास्तव,
- बभनी में तैनात पवन कुमार,
- बभनी में तैनात प्रदीप कुमार सिंह,
- मधुपुर में तैनात प्रतिमा सिंह,
- बभनी में तैनात राकेश कुमार मलिक,
- घोरावल में तैनात रामेश्वर प्रसाद कश्यप,
- संयुक्त चिकित्सालय अनपरा में तैनात संजय कुमार चैधरी,
- बकवार में तैनात सतीश कुमार,
- बरगवां में तैनात संतोष कुमार,
- घोरावल में तैनात श्रीकांत कश्यप,
- चोपन में तैनात विद्यानंद त्रिपाठी,
- घोरावल में तैनात विजय कुमार,
- ज्वाइनिंग देने के बाद से गायब श्वेता सिंह,
- सतबहनी में तैनात विवेकानंद
उपरोक्त सभी सभी 32 सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।