
Big Changes from March 1st : फरवरी का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में मार्च की शुरुआत में कुछ बदलने वाला है। इन सभी बदलावों का असर आम लोगों की जेब पर जरूर पड़ेगा। एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय होते हैं। अगले महीने 12 दिन बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आने वाले महीनों में कुछ नए नियम जुड़ने वाले हैं और आपकी बचत बढ़ेगी या आपकी जेब खाली होगी।
एलपीजी-सीएनजी-पीएनजी
हर महीने की पहली तारीख को LPG से लेकर PNG और CNG के दाम तय होते हैं। कहा जा रहा है कि कंपनियों ने बीते एक फरवरी को घरेलू सिलेंडर की मात्रा में बढ़ोतरी नहीं की थी. देखते हैं कि क्या कोई बदलाव होता है। बता दें कि सीएनजी के रेट काफी समय से कम नहीं हुए हैं। कीमतें थोड़ी कम होंगी तो लोगों को राहत मिलेगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती होगी महंगी
मंगला आरती के टिकट की कीमत 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है। सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्याह्नभोग आरती के टिकट की कीमत एक ही समय में 180 रुपये से 300 रुपये है। टिकट के नए दाम 1 मार्च से प्रभावी होंगे।
ट्रेन के नियमों में बदलाव
गर्मी के चलते रेलवे ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव कर सकता है। मार्च में नया शेड्यूल जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से 10,000 पैसेंजर ट्रेनों और 5,000 मालगाड़ियों के समय में बदलाव किया जाएगा।
बैंक अवकाश (Bank Holiday in March)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2023 के बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है। विभिन्न त्योहारों, दूसरे व चौथे शनिवार व चार रविवार को मिलाकर कुल 12 अवकाश रहेंगे। किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए बैंक से संबंधित नौकरी करने वाले लोगों को आने वाले महीनों में छुट्टियों के कैलेंडर की समीक्षा करनी चाहिए और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।
Loan हो सकता है महंगा
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। उसके बाद कई बैंकों ने MCLR Rate बढ़ा दिया। जिसका सीधा असर Loan और EMI पर पड़ेगा। कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। और EMI का बोझ जनता को परेशान कर सकता है। कई बैंकों द्वारा तय की गई नई दरें 1 मार्च से लागू होने जा रही हैं।