Personal financeबिज़नेस न्यूज़

1 मार्च से होंगे ये बड़े बदलाव, आम आदमी को मिलेगी राहत या लगेगा झटका

Big Changes from March 1st : फरवरी का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में मार्च की शुरुआत में कुछ बदलने वाला है। इन सभी बदलावों का असर आम लोगों की जेब पर जरूर पड़ेगा। एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय होते हैं। अगले महीने 12 दिन बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि आने वाले महीनों में कुछ नए नियम जुड़ने वाले हैं और आपकी बचत बढ़ेगी या आपकी जेब खाली होगी।

एलपीजी-सीएनजी-पीएनजी

हर महीने की पहली तारीख को LPG से लेकर PNG और CNG के दाम तय होते हैं। कहा जा रहा है कि कंपनियों ने बीते एक फरवरी को घरेलू सिलेंडर की मात्रा में बढ़ोतरी नहीं की थी. देखते हैं कि क्या कोई बदलाव होता है। बता दें कि सीएनजी के रेट काफी समय से कम नहीं हुए हैं। कीमतें थोड़ी कम होंगी तो लोगों को राहत मिलेगी।

काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती होगी महंगी

मंगला आरती के टिकट की कीमत 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है। सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्याह्नभोग आरती के टिकट की कीमत एक ही समय में 180 रुपये से 300 रुपये है। टिकट के नए दाम 1 मार्च से प्रभावी होंगे।

Join WhatsApp Group

ट्रेन के नियमों में बदलाव

गर्मी के चलते रेलवे ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव कर सकता है। मार्च में नया शेड्यूल जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 मार्च से 10,000 पैसेंजर ट्रेनों और 5,000 मालगाड़ियों के समय में बदलाव किया जाएगा।

बैंक अवकाश (Bank Holiday in March)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2023 के बैंक अवकाश की लिस्ट जारी कर दी है। विभिन्न त्योहारों, दूसरे व चौथे शनिवार व चार रविवार को मिलाकर कुल 12 अवकाश रहेंगे। किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए बैंक से संबंधित नौकरी करने वाले लोगों को आने वाले महीनों में छुट्टियों के कैलेंडर की समीक्षा करनी चाहिए और उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए।

Loan हो सकता है महंगा 

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। उसके बाद कई बैंकों ने MCLR Rate बढ़ा दिया। जिसका सीधा असर Loan और EMI पर पड़ेगा। कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ सकती हैं। और EMI का बोझ जनता को परेशान कर सकता है। कई बैंकों द्वारा तय की गई नई दरें 1 मार्च से लागू होने जा रही हैं।

 

UTN Web Desk

उर्जांचल टाईगर (राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका) के दैनिक न्यूज़ पोर्टल पर समाचार और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें। व्हाट्स ऐप नंबर -7805875468 मेल आईडी - editor@urjanchaltiger.in
Back to top button
होली मे रहेगा बरकरार चेहरे का निखार Gold Ring के ये डिज़ाइन बनाए आपको स्टाइलिश ! MC Stan : जानिए कौन हैं एमसी स्टेन देश का पहला आश्चर्य ! लड़की से लड़का बना…अब मां बनने वाली है…… Engagement Ring Designs सगाई की अंगूठी जो आपके खास दिन को बना दे और भी खास। Women’s Office Dress : वर्किंग वुमन के लिए स्टाइलिश और कम्फर्टेबल ड्रेस। Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों से जुड़े विवाद की कहानी पराठों के है शौकीन, तो दिल्ली के “परांठे वाली गली” जरूर जाएं ! Christmas : क्रिसमस पर कम खर्च में करें इन जगहों की करें सैर। पौधे लगाएं मच्छर भगाए । Keep mosquitoes away from your home
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!