हिन्दी न्यूज

काम की बात ,1 जून से बैंकिंग के क्षेत्र में होंगे यह बड़े बदलाव। जानिये आपकी जेब पर क्या होगा असर ?

जून का महीना शुरू होने ही वाला है। हर नया महीना अपने साथ कई बड़े बदलाव लेकर आता है। जिसका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है। 1 जून से भी बैंकिंग के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे।

व्हीकल इंश्योरेंस (Vehicle Insurance) होगा महंगा

Vehicle Insurance1 जून से छोटे व बड़े सभी प्रकार के वाहनों का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (Third Party Insurance) महंगा होने वाला है। इसके लिए अब आपको, पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम देना होगा। 150 से 350cc तक के दो पहिया वाहनों के लिए अब आपको ₹1366 का प्रीमियम देना होगा। वहीं 350cc से अधिक वाले वाहनों के लिए यह प्रीमियम ₹2800 होगा।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) के नियमों में बदलाव

एक्सिस बैंकएक्सिस बैंक (Axis Bank) जून से अपने सेविंग अकाउंट (Saving Account) के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। बैंक ने 1 जून से अपने सेविंग अकाउंट के सर्विस चार्जेस (Axis Bank Saving Account Service Charge) में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ न्यूनतम बैलेंस की सीमा में भी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिसके बाद सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को अब एक्सिस बैंक के सेविंग अकाउंट में 15000 की जगह ₹25000 का मिनिमम बैलेंस (Axis Bank Saving Account Minimum Balance) रखना होगा। या फिर 1लाख का टर्म डिपॉजिट करना होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का लेनदेन होगा महंगा

Post Office Schemes : सिर्फ 50 रु जमा करें और पाएं 35 लाख रुपए !इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 15 जून से कैश के लेनदेन में फीस लेने का फैसला किया है। नए नियम के मुताबिक हर महीने के पहले तीन कैश विड्रॉल (Cash Withdrawal)और कैश डिपाजिट (Cash Deposit) पर कोई फीस नहीं लिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक लेन देन पर ₹20 प्लस जीएसटी (GST) लगेगा। वही पहले तीन मिनी स्टेटमेंट( Mini Statement) निशुल्क होंगे। इसके बाद प्रत्येक मिनी स्टेटमेंट के लेनदेन पर ₹5 प्लस जीएसटी (GST) लगेगा।

एसबीआई होम लोन (SBI Home Loan) होगा महंगा

Home Loan Calculation

जून का महीना शुरू होते ही एसबीआई से होम लोन (SBI Home Loan) लेना महंगा हो जाएगा। एसबीआई (SBI) ने अपने होम लोन का रेट (SBI Home Loan Rate) बढ़ाकर 7.05% कर दिया है। होम लोन ( Home Loan) की यह दरें 1 जून से प्रभावी होंगी। जबकि पहले यह रेट 6.65% था।

इसके साथ ही 1 जून से बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) में चेक से पेमेंट का तरीका भी बदलने वाला है

ताज़ा खबरे पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Back to top button